गुवाहाटी : महाराष्ट्र के नासिक में 7 अगस्त को संपन्न हुए अंडर-10 और अंडर-12 के लिए नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप में असम को दो पदक मिला। उल्लेखनीय है कि पहली बार असम ने अंडर-12 वर्ग के बालक-बालिका दोनों शाखा में पदक जीता है। अंडर-12 बालिका टीम ईपी वर्ग में असम की टीम ने रजत पदक जीती और इसके बाद ही बालक टीम ने फॉयल वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। बालिका टीम की खिलाड़ी के रूप में राजस्मिता चौधरी, रशिका दत्त, एलीना सिंह और मधुस्मिता पाल शामिल थीं। बालक टीम के खिलाड़ी के रूप में सुमेन नाथ, प्रियांशु बोड़ो, मानव कुमार और आरोग्य नमन बोरा शामिल थे। असम की टीम में असम फेंसिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनिर्बान बनर्जी, रेफरी माणिक बोड़ो, प्रशिक्षक सुमी दत्त और मैनेजर प्रिया पाल शामिल थे। असम फेंसिंग एसोसिएशन के महासचिव बिपुल शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए सभी को शुभकामनाएं दी है।