गुवाहाटीः असम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 304 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 7,41 से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री केशव महंत ने यह जानकारी दी। मंत्री महंत ने कहा कि राज्य में महामारी से बीते 24 घंटे में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। उन्होंने बताया कि  बीते 24 घंटे में 6,488 नमूनों की जांच के दौरान नए मामलों का पता चला। उन्होंने कहा कि कामरूप (मिट्रो) जिला में 37 सक्रमित लोगों की पहचान की गई है।