नई दिल्ली: शेयर बाजार मुहर्रम के मौके पर आज यानी मंगलवार को बंद रहे। बीएसई, एनएसई में कोई कारोबार नहीं हुआ। शेयर बाजार में 2022 की छुट्टियों की सूची के अनुसार, जो बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट बीएसईइंडिया.कॉम पर उपलब्ध है-आज इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में कोई कार्य नहीं हुए। अगस्त 2022 में शेयर बाजार की छुट्टियों की सूची के अनुसार करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स सेगमेंट में ट्रेडिंग भी आज निलंबित रही। कमोडिटी खंड में, सुबह के सत्र में सुबह 9.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक व्यापार निलंबित रहा, लेकिन शाम के सत्र में यह शाम 5.00 बजे से खुला रहा। अगस्त 2022 में शेयर बाजार की छुट्टियों में से मुहर्रम भी एक है। अगस्त 2022 में पडऩे वाली अन्य दो स्टॉक मार्केट छुट्टियां क्रमश: स्वतंत्रता दिवस और गणेश चतुर्थी हैं। एनएसई और बीएसई में ट्रेडिंग क्रमश: 15 अगस्त 2022 और 31 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दिवस और गणेश चतुर्थी के लिए निलंबित रहेगी।