मेषः परिस्थितियों में क्रमिक सुधार, जिम्मेदारियों की पूर्ति, दूसरों के आश्वासनों से मानसिक राहत, घरेलू वातावरण में हर्ष एवं उल्लास, पठन-पाठन में अभिरुचि।
वृषभः विनियोजित धन का प्रतिफल आशानुकूल प्राप्त, बुद्धि चातुर्य से कुछेक कार्यों में अनुकूलता, वरिष्ठजनों की सलाह लाभदायक, राजकीय पक्ष से सहयोग।
मिथुनः आज दिन 3/00 बजे तक सोचे हुए कार्य अधूरे, पारस्परिक कटुता, हानि भी शेष समय में आर्थिक स्थिति बेहतर, बकाए धन की प्राप्ति, मौजमस्ती हेतु व्यय।
कर्कः आज दिन 3/00 बजे तक शुभ समय, शारीरिक सुख, व्यापार में धन निवेश, यात्रा सुखद, शेष समय में परेशानी का संकेत, प्रतियोगिता में असफलता, विचारों में उग्रता।
सिंहः भाग्योन्नति के नवीन आयाम, समझदारी से लिया गया निर्णय हितकर, सुसंदेश की प्राप्ति से घरेलू वातावरण में हर्षोल्लास, आपसी सलाह से कामयाबी, यात्रा भी।
कन्याः मनोरथ पूर्ण, आर्थिक व्यावसायिक उन्नति का सुयोग, जटिल समस्याओं का समाधान, परोपकार की भावना जागृत, कर्ज की निवृत्ति का प्रयास सार्थक।
तुलाः आज दिन 3/00 बजे तक प्रतिकूलता, आरोग्य सुख में कमी, धन का अभाव, विरोधी प्रभावी, शेष समय में दिनचर्या व्यवस्थित, प्रियजनों से वांछित सहयोग।
वृश्चिकः आज दिन 3/00 बजे तक अनुकूलता, सामयिक सिद्धि, अधिकारियों से लाभ, आपसी संबंध मधुर, शेष समय में परिस्थितियां विपरीत, शुभफलों में न्यूनता।
धनुः अभिलाषा की पूर्ति, श्रेष्ठजनों से संपर्क का सुपरिणाम प्राप्त, वैमनस्यता का समापन, वैवाहिक जीवन में सुखशांति, मौजमस्ती के निमित्त व्यय, गलतफहमी दूर।
मकरः व्यवसाय में विस्तार, महत्वपूर्ण कार्यों में अपेक्षित सहयोग, धन संपत्ति का मसला हल होने की ओर, मित्रों की गतिविधियों से मानसिक राहत, आय के नवीन स्रोत।
कुंभः आज दिन 3/00 बजे तक समय विपरीत, लाभ में कमी, विचारों में उग्रता, प्रेम संबंधों में कटुता, शेष समय अनुकूल, मनोबल में वृद्धि, व्यक्तिगत कठिनाइयां कम।
मीनः आज दिन 3/00 बजे तक सफलता, लाभ का मार्ग प्रशस्त, वरिष्ठजनों की सलाह लाभदायक, शेष समय निराशाजनक, जोखिम से नुकसान, वाहन से चोट-चपेट।
विमल जैन, वाराणसी
मो. : 09335414722