बरपेटा रोडः भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की आन बान शान और उसमें छुपे मूल उद्देश्य को जन-जन के रग में प्रवाहित करने का संकल्प लेकर एसएसबी 27वीं वाहिनी, गुवागाछा, बरपेटा रोड ने गत दिनों गुवागाछा से लेकर बरतोला, जाकलीपार एवं सिमलागुरी होते हुए दुर्गा बारी मंदिर तक हर घर तिरंगा मुहिम के साथ साइकिल रैली आयोजन की। इसके जरिए तिरंगे की शान बढ़ाने के लिए 7 स्कूलों नवशक्ति जातीय विद्यालय, माजगांव, आंचलिक जातीय विद्यालय गुवागाछा, माध्यमिक विद्यालय गुवागाछा, आंचलिक हायर सेकेंडरी स्कूल, माजगांव, नवशक्ति हाई स्कूल, माजगांव, नवशक्ति हायर सेकेंडरी स्कूल, माजगांव तथा नवशक्ति सीनियर कॉलेज के 450 छात्र-छात्राओं ने उत्साह और उमंग से भाग लिया। रैली करीब एक किलोमीटर लंबा तिरंगामय लग रहा था। आजादी का अमृत महोत्सव, जो भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में महान स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा देश की आजादी में उनके योगदान को याद करने व उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए समूचे देश में मनाया जा रहा है । 27वीं वाहिनी के 150 जवान उनके परिवार तथा बच्चों ने भी इस रैली में बढ़-चढ़कर भाग लिया। बरतोला में असम के महान स्वतंत्रता सेनानी चिला राय की मूर्ति के समक्ष उन्हें श्रद्धांजलि दी गई, फिर रैली आगे बढ़ते हुए जकलिपार और सिमलागुरी होते हुए अपने गंतव्य दुर्गाबाड़ी मंदिर पहुंची। विवेक कुमार सिंह, उप कमांडेंट ने बताया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम हमारे तिरंगे में समाहित संदेश, शौर्य, साहस, बलिदान, शांति और खुशहाली की गाथा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य  से आयोजित किया जा रहा है ताकि प्रत्येक लोग हमारे शुरवीरों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने महान स्वतंत्रता सेनानी महात्मा गांधी, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद, सुभाष चंद्र बोस के साथ असम के गोपीनाथ बरदलै एवं कनकलता बरुवा का जिक्र किया। उप कमांडेंट ने सभी हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों और स्टूडेंट्स से अपील करते हुए कहा कि आप तिरंगे की मान को कभी झुकने मत दीजिए और 13-15 अगस्त तक अपने अपने घरों में झंडा जरूर फहराएं तथा 600 लोगों को तिरंगा वितरित किया। उनसे यह भी संकल्प  लिया कि किसी भी कीमत पर झंडे का अपमान नहीं होना चाहिए। एसएसबी ने मंदिर में ही खिचड़ी भोग का प्रबंध कराया गया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में बरपेटा रोड पुलिस प्रशासन का भी सहयोग रहा।