तेजपुर: अग्रवाल सभा, तेजपुर तथा सीआरपीएफ की 30वीं बटालियन के सहयोग से तेजपुर में आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अवसर पर अग्रवाल सभा ने बटालियन के कमांडेंट अरुण कुमार मीणा को 50 तिरंगा झाडा प्रदान किया, जिन्हें स्थानीय लोगों के घर-घर में लगाने हेतु स्थानीय जनता में वितरित किए गए। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष डॉ. नथमल टीबड़ेवाल तथा बटालियन के कमांडेंट अरुण कुमार मीणा ने जनता से अनुरोध किया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भारत के हर नागरिक को अपने-अपने घर एवं प्रतिष्ठान पर तिरंगा फहराना चाहिए। इस दौरान आयोजित सभा में कमांडेंट अरुण कुमार मीणा ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सेनानियों को याद करते हुए कहा कि भारतमाता को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने वाले शहीदों के बलिदान को हमें सदा याद रखना चाहिए। यह तर्पण भूमि है, अर्पण की भूमि है। हम जिएंगे तो इसके लिए, मरेंगे तो इसके लिए। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष डॉ. नथमल टीबड़ेवाला ने कहा कि हमें शहीदों के बलिदान को सदैव याद रखना है और देश के विकास के लिए अपना योगदान देना है। सचिव रामकिशोर गुप्ता ने महाराजा अग्रसेन के जीवन व आदर्शों पर प्रकाश डाला। सभा में अग्रवाल महिला समिति की सदस्याओं तथा सीआरपीएफ के जवानों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। बाद में कैंप परिसर में पौधे लगाए गए। उक्त कार्यक्रम का संचालन बटालियन के अधिकारी श्री नेगी ने किया।