डिब्रूगढ़ : देश के 75वें स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा की मुहिम को जन जन तक पहुंचाने के लिए डिब्रूगढ़ में स्थानीय पुलिस ने तिरंगा रैली निकाली। रैली का नेतृत्व डिब्रूगढ़ के पुलिस अधीक्षक श्वेतांक मिश्रा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बितुल चेतिया ने किया। इस रैली में भाग लेने वाले सैकड़ों पुलिस कर्मियों ने अपने हाथों में तिरंगा लिए हुए भारत माता की जय, जय हिंद व वंदे मातरम के नारों से पूरे शहर को गुंजायमान कर दिया। रैली डिब्रूगढ़ सदर थाने से निकली और डिब्रूगढ़ शहर के मुख्य बाजार के साथ ही प्रधान मार्गों से होते हुए पुनः सदर थाने में समाप्त हुई। दूसरी तरफ सीआरपीएफ की 171वीं बटालियन की तरफ से भी आम जनता को हर घर तिरंगा मुहिम के प्रति जागरूक करते हुए मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। जिसका नेतृत्व सीआरपीएफ 171वीं बटालियन के सीओ समीर श्रीवास्तव ने किया। यह रैली डिब्रूगढ़ शहर के पुलिस रिजर्व सीआरपीएफ के मुख्यालय से शुरू हुई और शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः मुख्यालय में पहुंचकर संपन्न हुई।