नई दिल्लीः दिग्गज टेक कंपनी एप्पल अपने आने वाले नए आईफोन-14 का उत्पादन भारत में भी करेगी। पहली बार भारत चीन को टक्कर देते हुए नए आईफोन के लांच के तुरंत बाद उसकी आपूर्ति करेगा। सितंबर 2022 में आईफोन-14 के लांच होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसकी कीमत आईफोन-13 के आसपास रह सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में एप्पल के 90 फीसदी से अधिक उत्पाद बनते हैं, लेकिन चीन की जीरो कोविड पॉलिसी के कारण एप्पल के उत्पादन में बाधा आ रही है। इससे आपूर्ति बाधित हो रही है। ऐसे में अब कंपनी चीन का दामन छोड़कर भारत में उत्पादन बढ़ाने की तैयारी में है। चीन के बाहर एप्पल की पहली पसंद भारत है। भारत में फिलहाल आईफोन-11, 12 और 13 का उत्पादन होता है। ये सभी आईफोन चेन्नई के ताइवानी कंपनी फॉक्सकॉन के प्लांट में बनाए जाते हैं। मौजूदा समय में, एप्पल भारत में करीब 1.5 बिलियन डॉलर के फोन बेचती है, जिनमें से 0.5 बिलियन डॉलर से कम स्थानीय स्तर पर निर्मित होते हैं। देश में बाजार हिस्सेदारी 2-3 है। वहीं, 2018-19 में चीन में कंपनी ने 220 बिलियन डॉलर कीमत का माल तैयार किया, जिसमें से 185 बिलियन डॉलर का निर्यात किया गया। भारत ने बीते साल एप्पल के कुल 3.1 फीसदी आईफोन तैयार किए। इस साल यह आंकड़ा 6 से 7 फीसदी तक जा सकता है। कंपनी ने दूसरी तिमाही में देश में 12 लाख आईफोन्स की बिक्री की, जिसमें 94 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
चीन को छोड़ भारत में आईफोन-14 का उत्पादन बढ़ाने की तैयारी में एप्पल
