गुवाहाटीः होलसेल जनरल मर्चेंट एसोसिएशन के सौजन्य से माछखोवा आईटीए सेंटर में आयोजित कवि सम्मेलन में देश भक्ति की बयार इस तरह बही कि पूरा हॉल भारत माता के जय घोष से गूंज उठा। इस दौरान हरीश हिंदुस्तानी, कवि डॉ. कलीम कैशर, राकेश शर्मा, गोविंद राठी और योगेंद्र शर्मा ने अपने काव्य पाठ से जबर्दस्त तालियां बटोरी। इससे पहले कार्यक्रम संयोजक सिद्धार्थ नवलगढ़िया ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए होलसेल जनरल मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी, सचिव प्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष नितिन सरावगी एवं कवि सम्मेलन के प्रायोजकों को दीप प्रज्ज्वलित करने के लिए मंच पर आमंत्रित किया। अध्यक्ष विजय गुप्ता ने स्वागत भाषण में कहा कि होलसेल जनरल मर्चेंट्स एसोसिएशन व्यवसायी संस्था होने के बावजूद अपने सामाजिक दायित्व बोध को समझते हुए सामाजिक कार्यों में भी हिस्सा लेता रहा है। आज पहली बार साहित्य और काव्य के क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए यह पहला कवि सम्मेलन प्रस्तुत कर रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में देश के वीर शहीदों को हम नमन करते हैं। वहीं सम्मान के पश्चात कवि हरीश हिंदुस्तानी ने कवि सम्मेलन का संचालन करते हुए सभी कवियों का परिचय कराया। हरीश हिंदुस्तानी ने भगवान को बच्चे की मुस्कान में रहने का उदाहरण देते हुए काव्य पाठ किया। उन्होंने अपने हास्य व्यंग्य संचालन से हर बार श्रोताओं को हंसने पर मजबूर कर  दिया। कवि राकेश शर्मा ने देश पर मर मिट जाने के जज्बे के बारे में कविता के माध्यम से सुनाया। डॉ. कलीम कैसर ने साहित्यिक अंदाज में काव्य पाठ कर श्रोताओं को अपनी ओर आकर्षित किया। गोविंद राठी ने कोरोना व पत्नी को एक ही बीमारी बताते हुए एक संक्रमण और दूसरी को आक्रमक बताया। कवि योगेंद्र शर्मा ने अपने वीर रस काव्य से पूरे हॉल को भारत माता की जय घोष से गुंजायमान कर दिया। कार्यक्रम के अंत में श्रोताओं के लिए लकी ड्रा का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता श्रोताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया।