गुवाहाटीः पूर्वोत्तर प्रदेशीय दिगंबर जैन महिला संगठन द्वारा फैंसी बाजार स्थित दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में अक्षय निधि विधानमंडल पूजन का आयोजन पंडित संतोष शास्त्री के सान्निध्य में एवं केंद्रीय अध्यक्षा फूलमाला पाटनी के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीजी की शांति धारा कलश अभिषेक पूजन आदि के साथ हुआ। करीब ढाई सौ से अधिक व्रती महिलाओं ने पूजन में लाभ लिया। धार्मिक समिति की सदस्य प्रेमलता छाबड़ा, सरला छाबड़ा, संतोष छाबड़ा (नूनमाटी), शर्मिला पाटनी, डिंपल बड़जात्या ने पूजन की व्यवस्था में सहयोग दिया। सुमन कासलीवाल ने शुरू से अंत तक पूजन में भजनों के द्वारा सभी को धर्म के प्रति बांधे रखा। संगठन की वरिष्ठ सदस्य सुलोचनादेवी पहाड़िया, मैना देवी पहाड़िया के अलावा रेखा बड़जात्या, रूपा रारा, कुसुम बड़जात्या, शारदा पहाड़िया, इंदु गंगवाल, शशि बड़जात्या, वीणा पाटनी के अलावा समाज की काफी सदस्याएं उपस्थित थी। जोरहाट से पधारी उपाध्यक्ष सरला पाटनी विशेष रूप से उपस्थित थी। महक बड़जात्या ने व्रती बहनों को आकर्षक खेल खिलाया एवं प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया। पंडित संतोष शास्त्री ने सौभाग्य दशमी कथा का वाचन किया एवं कथा के बीच में धार्मिक ज्ञान की बातें भी बताई।