डिब्रूगढ़ः डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के रंगघर सभागार में आज आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ब्रह्मपुत्र क्रैकर एंड पॉलीमर लिमिटेड (बीसीपीएल) की तरफ से आयोजित अभिनदंन कार्यक्रम में समाज मेंविभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाले 75 विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली के साथ ही लाहोवाल के विधायक विनोद हजारिका, बीसीपीएल के प्रबंध निदेशक रिप हजारिका, डिब्रूगढ़ के जिला उपायुक्त विश्वजित पेगू, असम पर्यटन उन्नयन विभाग के अध्यक्ष ऋतुपर्ण बरुवा, डिब्रूगढ़ नगरपालिका के अध्यक्ष डॉ. सैकत पात्र, असम गैस कंपनी चेयरमैन बिकुल डेका, डीडीए के अध्यक्ष असीम हजारिका के साथ ही कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली, लाहोवाल के विधायक विनोद हजारिका, बीसीपीएल के प्रबंध निदेशक रिप हजारिका, डिब्रूगढ़ के जिला उपायुक्त विश्वजित पेगू व असम पर्यटन उन्नयन विभाग के अध्यक्ष ऋतुपर्ण बरुवा ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण रखते हुए बीसीपीएल के प्रबंध निदेशक रिप हजारिका ने कहा कि देशवासी हर्षोल्लास 75वें स्वाधीनता दिवस का पालन करने की तैयारी कर रहे हैं। आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर बीसीपीएल ने प्रकल्प के आस-पास के 75 विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित करने का निर्णय लेते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया। बीसीपीएल सदैव आम जनता के हितार्थ कार्य करती आ रही है। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने विभिन्न क्षेत्रों में विशेष भूमिका अदा करने वाले 75 विशिष्ट लोगों को फूलाम गामोछा के साथ ही एक प्रमाण पत्र व दस हजार रुपए के चेक साथ एक पौधा व तिरंगा प्रदान किया। इसके साथ ही मंत्री तेली ने डिब्रूगढ़ जिला प्रशासन की तरफ चयनित ई श्रम, उज्ज्वल योजना आदि कई योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज प्रदान किए।