ईटानगर: राजीव गांधी विश्वविद्यालय (आरजीयू) के पूर्व कुलपति तमो मिबांग का अरुणाचल प्रदेश में स्थित उनके आवास पर निधन हो गया है। उनके परिवार के लोगों ने यह जानकारी दी। आदिवासी अध्ययन के अगुआ माने जाने वाले मिबांग 67 वर्ष के थे। परिजनों ने बताया कि शनिवार को पासीघाट के पास उनके पैतृक गांव मीरबुक में उनका निधन हो गया। प्रतिष्ठित शोधकर्ता मिबांग की 16 पुस्तक और 46 शोध पत्र प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं। आरजीयू को केंद्रीय विश्वविद्यालय में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ-साथ 41 साल के शैक्षणिक और प्रशासनिक कैरियर के बाद वह एक जुलाई, 2020 को सेवानिवृत्त हो गए थे।