गुवाहाटीः लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी सिटी ने क्रिश्चियन बस्ती स्थित ओसम प्लेस में सावन रो सिंजारा मनाया। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजिका लायंस संतोष अग्रवाला के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी सदस्यों ने नृत्य एवं संगीत का आनंद लिया। इस सिलसिले में अध्यक्ष दीपिका अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान कई मजेदार गेम्स खेले गए। कार्यक्रम की सजावट सावन रो सिंजारा की थीम पर कराई गई। सभी सदस्याएं राजस्थानी वेशभूषा और लहरिया/ बंधेज के थीम में तैयार होकर पहुंची थी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में लायंस क्लब की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनिता खाखोलिया,अरुणा  अजीतसरिया सुनीता गुप्ता व  निशा अग्रवाल की भूमिका अहम थी। वहीं लायंस डिस्टि्रक्ट 322 जी की पहली महिला लेखा राठौड़ ,वीडीजी-2 सीमा गोयनका और पूर्व डिस्टि्रक्ट गवर्नर राधा अग्रवाला ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।