गुवाहाटीः विश्व हिंदू परिषद की फैंसी बाजार प्रखंड कार्यकारिणी की बैठक  3 नंबर रेलवे गेट स्थित सांगानेरिया धर्मशाला में संपन्न हुई। जिसमें आगामी स्थापना दिवस और जन्माष्टमी कार्यक्रम की विस्तृत चर्चा की गई। अध्यक्ष तनसुखराय राठी ने बताया कि 19 अगस्त को भव्य कार्यक्रम सांगानेरिया धर्मशाला में करने का निर्णय लिया गया।  कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे ध्वजारोहण के साथ होगी। इसमे विश्व हिंदू परिषद फैंसी बाजार के वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहेंगे। साथ में परिषद अपने वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित करेगा। 4 साल से 10 तक बच्चों को बाल स्वरुप कृष्ण बनो प्रतियोगिता रखी है। जिसमे सर्वश्रेष्ठ बच्चों को पुरस्कृृत किया जाएगा। सत्संग और महाप्रसाद  के साथ कार्यक्रम समाप्त होगा। फैंसी बाजार प्रखंड के मंत्री महावीर चांडक ने बताया कि आज की बैठक में महानगर सम्पादक चंदन राभा, महामंत्री कार्यालय प्रमुख शुशील व्यास ने भी अपने विचार रखे और स्थापना दिवस को भव्य तरीके से संपन्न कर सकें। आज की बैठक में अध्यक्ष तनसुख राठी, कैलाश शर्मा, लक्ष्मीनारायण गोस्वामी, श्रीनिवास तिवारी, बैजनाथ राय, लीलाधर जोशी, दिव्यांश राठी, गंगा रतन सिंघानिया आदि अन्य कार्यकर्ता मोजूद थे। बैठक का संचालन सचिव महावीर चांडक ने किया।