अगरतला : चतुर्भुज पुनर्वास समझौते के तहत 50 प्रतिशत से अधिक पात्र ब्रू परिवारों को त्रिपुरा के आठ चयनित क्षेत्रों में पुनर्वास प्राप्त हुआ है। हालांकि, सरकार को अभी तक ब्रू नेताओं के पुनर्वास के लिए करीब 2,500 परिवारों की सूची नहीं मिली है। इस आशय की जानकारी राज्य सरकार प्रमुख सचिव, राजस्व विभाग पुनीत अग्रवाल ने दी। सिविल सचिवालय में मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए अग्रवाल ने कहा कि चतुर्भुज संधि के अनुसार राज्य में 37,136 ब्रू लोगों वाले कुल 6,159 परिवारों को पुनर्वास के योग्य पाया गया है। उन्होंने यह कहा कि तदनुसार, पुनर्वास प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए 12 स्थलों की पहचान की गई है।
50 प्रतिशत से अधिक ब्रू परिवार त्रिपुरा में बसे : अधिकारी
