इंफाल : ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन मणिपुर (एटीएसयूएम) द्वारा वृहस्पतिवार को आहूत बंद से मणिपुर के पहाड़ी जिलों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। एटीएसयूएम ने चल रहे विधानसभा सत्र में मणिपुर (पहाड़ी क्षेत्र) एडीसी विधेयक 2021 को पेश करने में राज्य सरकार की कथित विफलता के विरोध में मणिपुर के पहाड़ी जिलों में पूर्ण बंद का आह्वान किया था। मणिपुर के पहाड़ी शहरों में बाजार पूरी तरह बंद रहे और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। इसके अलावा बंद के दौरान अंतर-जिला परिवहन सेवाएं भी प्रभावित हुईं।