यात्रियों की सुविधा के लिए इस महीने से मुजफ्फरपुर तथा यशवंतपुर जंक्शन के बीच कटिहार जंक्शन तथा मालदा टाउन होकर एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए संशोधित दिनों तथा समय-सूची के साथ हबीबगंज तथा अगरतला के बीच चल रही त्योहार स्पेशल ट्रेन सेवाओं को 8 ट्रिप के लिए विस्तारित किया गया है। ट्रेन सं. 05228 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 05-04-2021 से 28-06-2021 तक मुजफ्फरपुर से प्रत्येक सोमवार को सुबह 07:25 बजे रवाना होगी तथा तीसरे दिन पूर्वाह्न 11ः15 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन सं. 05227 यशवंतपुर - मुजफ्फरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 07-04-2021 से 30-06-2021 तक यशवंतपुर जंक्शन से प्रत्येक बुधवार को रात 11.55 बजे रवाना होगी तथा चौथे दिन रात 01ः10 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचेगी। यह ट्रेन कटिहार जंक्शन तथा मालदा टाउन होकर यात्रा करेगी तथा इसमें यात्रियों के लिए वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, वातानुकूलित-2 टीयर, वातानुकूलित-3 टीयर, शयनयान श्रेणी, द्वितीय श्रेणी आसन उपलब्ध रहेगी। दूसरी तरफ, ट्रेन सं. 01665 हबीबगंज-अगरतला साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल संशोधित दिवस तथा समय-सूची के साथ हबीबगंज से प्रत्येक बृहस्पतिवार को अपराह्न 03ः30 बजे रवाना होगी तथा शनिवार को रात 08ः15 बजे अगरतला पहुंचेगी। इस ट्रेन की सेवाएं दिनांक 08-04-2021 से 27-05-2021 तक 8 ट्रिप के लिए विस्तारित किया गया है। वापसी दिशा में, ट्रेन सं. 01666 अगरतला - हबीबगंज साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल संशोधित दिवस तथा समय-सूची के साथ अगरतला से प्रत्येक रविवार को अपराह्न 03:00 बजे रवाना होगी तथा मंगलवार को शाम 04ः35 बजे हबीबगंज पहुंचेगी। इस ट्रेन की सेवाएं दिनांक 11-04-2021 से 30-05-2021 तक 8 ट्रिप के लिए विस्तारित किया गया है। उक्त ट्रेनें सम्पूर्ण रूप से आरक्षित होगी तथा यात्रियों की सुविधा के लिए वातानुकूलित-2 टीयर, वातानुकूलित-3 टीयर, शयनयान श्रेणी तथा साधारण द्वितीय श्रेणी कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इन ट्रेनों के ठहराव तथा समय-सूची का विवरण रेलवे की वेबसाइट पर उपलब्ध है तथा विभिन्न समाचारपत्रों तथा पूसी. रेल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर भी विज्ञापित किया गया है। यात्रियों से अपनी यात्रा शुरू करने से पहले इन विवरणों को देखने का अनुरोध किया जाता है। उपरोक्त जानकारी पूसी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शुभानन चंदा की ओर से यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी गई है।