गुवाहाटी : 75वें आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रमों की शृृखला में दिनांक 4 अगस्त 2022 को 33वीं वाहिनी, आईटीबीपी, खेलगांव (गुवाहाटी) के पदाधिकारियों द्वारा आजादी की 75वीं वर्षगांठ को हर्षोल्लास से मनाने के लिए गुवाहाटी के निकट ‘‘भीमेश्वर धाम शिव मंदिर’’ गढ़चुक पामोही पर अरुण प्रकाश, सहायक सेनानी की उपस्थिति में हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया गया। आयोजन को सफल बनाने के उद्देश्य से स्थानीय जनता को तिरंगा झंडा प्रदान कर देश के प्रति इस कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को उमंग एवं जोश के साथ देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए प्रेरित किया गया। इस प्रकार के कार्यक्रमों में स्वेच्छा से भाग लेने से आपके हृदय से जो सच्ची देशहित की भावना उजागर एवं जागृत होगी, जिससे हमारे देश की अनेकता में एकता की उक्ति सार्थक सिद्ध होगी।