बोकाजानः कार्बी आंगलांग जिले के बोकाजान महकमा अंतर्गत, सुखानजान नेपाली बस्ती, रुकसाना, अमराजान आदि अंचलों में जंगली हाथियों का तांडव जारी है। पिछले कुछ दिनों से बोकाजान महकमे के अंतर्गत विभिन्न अंचलों में भोजन की तलाश में पास के जंगलों से निकल कर आए हाथियों का झुंड ग्रामीण इलाकों में तांडव मचा रहे हैं। इसी कड़ी में कल देर रात तीन हाथियों का एक झुंड प्लायवुड बस्ती से होते हुए नेपाली बस्ती रुकसाना आदि अंचलों में जा पहुंचा, जिसके बाद भोजन की तलाश में जंगली हाथियों ने किसानों के खेत खलिहान को नुकसान पहुंचाने के साथ ही तीन दुकान और घरों को भी क्षतिग्रस्त किया। जानकारी के अनुसार हाथियों ने पहले रुकासान बस्ती में देवी माया भुजेल नामक महिला की दुकान को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही दुकान के साजो सामान को नुकसान पहुंचाया। हाथियों ने दुकान में रखे चावल दाल सहित अन्य सामान को नुकसान पहुंचाया। बाद में आस पास के लोगों ने शोर मचाकर और आग जलाकर हाथियों को वहां से बाहर निकाला। इसके बाद हाथियों का झुंड नेपाली बस्ती अंचल में भी बलराम छेत्री नामक व्यक्ति के घर और दुकान को नुकसान पहुंचाया। इसके अलावा सेसकांता नामक व्यक्ति के घर को भी हाथियों ने क्षति पहुंचाई। बरहाल, बोकाजान के प्रभावित अंचलों सहित अन्य कई जगहों में जंगली हाथियों का झुंड भोजन की तलाश में इस प्रकार से उपद्रव मचाते रहते हैं। मगर, इस दिशा में वन विभाग की भूमिका को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है।