नई दिल्ली: जोमैटो के शेयरों में शुरुआती कारोबार में आज बुधवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर एनएसई पर 2.34 फीसदी गिरकर 54.25 रुपए पर कारोबार कर रहे हैं। दरअसल, शेयरों में यह गिरावट एक बड़ी ब्लॉक डील की खबर से आई है। खबर है कि उबर टेक्नोलॉजीज फूड-टेक फर्म जोमैटो में 7.8 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी। फूड-टेक कंपनी का सबसे बड़ा शेयरहोल्डर उबर टेक्नोलॉजीज करीब 61 करोड़ शेयरों को आज बेच रही है। बता दें कि मंगलवार को जोमैटो के शेयर 20 फीसदी चढक़र 55.60 रुपए पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयरों ने आज अपर सर्किट को हिट किया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि जोमैटो के शेयरधारक ब्लॉक डील से लगभग 373 मिलियन डॉलर यानी 2,938 करोड़ जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। खबर के मुताबिक, ब्लॉक डील के लिए 48-54  रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बुधवार को कुल 61 करोड़ शेयर ब्लॉक में होंगे, जिसके लिए बोफा बुक रनर हैं।