मालीगांव : पूसी रेल ने पूर्वोत्तर से बेंगलुरु के लिए चल रही तीन जोड़ी ट्रेनों के आगमन/ प्रस्थान के ठहराव में परिवर्तन लागू करने का निर्णय लिया है। आगमन/प्रस्थान टर्मिनल में परिवर्तन दक्षिण पश्चिम रेलवे (एसडब्ल्यूआर) पर प्रभावी होगा, ताकि यात्रियों की सुविधा के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार बेहतर ग्राहक सुविधाएं प्रदान की जा सके। ट्रेन संख्या 12510 (गुवाहाटी- बेंगलुरु छावनी एक्सप्रेस) और ट्रेन संख्या 12509 (बेंगलुरु छावनी - गुवाहाटी एक्सप्रेस) को इसके वर्तमान ऑपरेटिंग टर्मिनल बेंगलुरु छावनी (बीएनसी) से बदल कर सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल (एसएमवीबी) किया जाएगा। गुवाहाटी से प्रस्थान समय को अपरिवर्तित रखते हुए ट्रेन संख्या 12510 सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल पर 9ः45 बजे पहुंचेगी। गुवाहाटी की यात्रा के लिए ट्रेन संख्या 12509 सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल से 23ः40 बजे प्रस्थान करेगी। यह बदलाव क्रमशः 14 अगस्त, 2022 और 17 अगस्त, 2022 से प्रभावी होगा। कामाख्या के लिए अपनी यात्रा शुरू करने के लिए, अपने निर्धारित दिनों में ट्रेन संख्या 12552 (कामाख्या - यशवंतपुर एक्सप्रेस) यशवंतपुर स्टेशन (वाईपीआर) के बजाय सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल 17ः15 बजे पहुंचेगी और अपने निर्धारित दिनों में ट्रेन संख्या 12551 (यशवंतपुर-कामाख्या एक्सप्रेस) यशवंतपुर स्टेशन के बजाय सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल से 8ः50 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेनों के लिए ऑपरेटिंग टर्मिनलों का परिवर्तन क्रमशः 10 अगस्त, 2022 और 13 अगस्त, 2022 से प्रभावी होगा। अपने निर्धारित दिनों में ट्रेन संख्या 12504 (अगरतला - बेंगलुरु छावनी हमसफर एक्सप्रेस) बेंगलुरु छावनी के बजाय सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल 20ः15 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, अपने निर्धारित दिनों में अगरतला की यात्रा शुरू करने के लिए ट्रेन संख्या 12503 (बेंगलुरु छावनी-अगरतला हमसफर एक्सप्रेस) सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल से 10ः15 बजे प्रस्थान करेगी। इन ट्रेनों का टर्मिनल परिवर्तन क्रमशः 13 अगस्त, 2022 और 16 अगस्त, 2022 से प्रभावी होगा। कर्नाटक राज्य में स्थित बेंगलुरु का सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल (एसएमवीबी), जो हवाई अड्डे की तर्ज पर पहला रेलवे स्टेशन है, विश्वस्तरीय सुविधाओं और केंद्रीकृत वातानुकूलित पद्धति के साथ 06 जून 2022 से क्रियान्वित हुआ। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा औपचारिक रूप से किया गया उद्घाटन, अपनी तरह का पहली ग्रीन फील्ड परियोजना है, जहां भारतीय रेल ने विश्वस्तरीय टर्मिनल का निर्माण किया।
पूर्वोत्तर से बेंगलुरू की तीन जोड़ी ट्रेनें सर एम विश्वेश्वरय्या टर्मिनल से करेगी आवागमन
.jpg1659528817.jpg)