नाहरकटिया : नाहरकटिया में आज हुई सड़क दुर्घटना में दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। जानकारी के अनुसार दुलियाजान से स्कूली बच्चों को लेकर आ रही हुंडई आई 20 गाड़ी ने नाहरकटिया नगर के बीचोंबीच तीन गाड़ियों को ठोकर मारने के साथ-साथ नाहरकटिया के जातीय विद्यालय की दो छात्राओं भी टक्कर मार दी। इस घटना में गाड़ी में सवार स्कूली बच्चे किसी तरह बच गए, लेकिन जातीय विद्यालय की दो छात्राएं पूनम निर्मलिया तथा दीपज्योति निर्मलिया घायल हो गईं। घायल छात्राओं को तुरंत दिघला पथार स्थित चिकित्सालय में ले जया गया, जहां से उनको उन्नत चिकित्सा के लिए डिब्रूगढ़ स्थित असम चिकित्सा महाविद्यालय भेज दिया गया। इस घटना में सड़क के किनारे खड़ी मारुति जेन, मारुति बलेनो तथा टाटा एसी तीनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घटना को अंजाम देने वाले वहन के चालक ज्योतिष जायसवाल को हिरासत में ले लिया। इस घटना ने लोगों की लापरवाही के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस की विफलता की भी पोल खोल दी है। ट्रैफिक पुलिस के उदासीन रवैए का लाभ उठाकर लोग निर्धारित स्थान के बजाए जहां-तहां अपनी गाड़ी खड़ी कर देते हैं। वहीं नगर के भीतर गाड़ियों की गति पर कोई लगाम नहीं है। इसके अलावा अनेक स्कूली बच्चे भी बिना लाइसेंस बेखौफ बाइक दौड़ाते दिखते हैं।