गुुवाहाटी : गौहाटी इलेक्टि्रक मर्चेंट्स एसोसिएशन के द्वारा लायंस आई हॉस्पिटल के सहयोग से एक रक्तदान शिविर आई हॉस्पिटल परिसर में आयोजित किया गया। सचिव अशोक सेठिया ने बताया कि बी बरुवा कैंसर इंस्टीट्यूट में सदैव रक्त की कमी रहती है और वहां रक्तदान शिविर भी कम आयोजित होते हैं। इसी के मद्देनजर हमारी संस्था ने यह शिविर बी बरुवा कैंसर इंस्टीट्यूट के लिए समर्पित किया है। इस रक्तदान शिविर में बी बरुवा कैंसर इंस्टीट्यूट की रक्तदान संग्रह की पूरी टीम ने अपना बहुमूल्य सहयोग दिया। जिसमें 23 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर को सफल बनाने में संस्था के सामाजिक और स्वास्थ्य समिति के परामर्शक प्रमोद मोर के नेतृत्व में समिति के संयोजक अभिषेक केजरीवाल, सह संयोजक दीपक अग्रवाल का अतुलनीय सहयोग रहा। इस आशय की जानकारी देते हुए कोषाध्यक्ष गोपाल पसारी ने बताया कि इस आयोजन में संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मीपत्त दुग्गड़, निवर्तमान अध्यक्ष सज्जन अग्रवाल, सह सचिव साकेतराज पुगलिया, अनिल दुग्गड़ ,कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप अग्रवाल, आनंद सराफ की गरिमामय उपस्थिति रही। इसके साथ ही लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी के अध्यक्ष दलजीत सिंह, सचिव अजय पोद्दार, कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, लायंस आई हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रकाश सिकरिया, लायंस क्लब के पूर्व डिस्टि्रक्ट गवर्नर डीपी बजाज आदि का भी बहुमूल्य सहयोग रहा।