गुवाहाटी : कोरोना महामारी के बीच लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग की ओर से आम जनता की सुविधा हेतु टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। क्लब की अध्यक्ष सीमा सोनी के नेतृत्व में दो दिवसीय कोरोना  प्रतिरोधक टीकाकरण शिविर का उद्घाटन लायंस क्लब की उपाध्यक्ष (द्वितीय) सीमा गोयनका ने किया। नारंगी के फॉरेस्ट गेट के पोद्दार कॉम्प्लेक्स स्थित एचएल पोद्दार एंड संस के सहयोग से आयोजित इस दो दिवसीय शिविर में कुल 530 लोगों को कोरोना प्रतिरोधक टीके लगाए गए, जिसमें अधिकांश बूस्टर डोज शामिल थे। सचिव कंचन पोद्दार ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से नारंगी इलाके के लोग काफी लाभान्वित हुए। इस शिविर को सफल बनाने में क्लब की ओर से अध्यक्ष सीमा सोनी सचिन कंचन पोद्दार, रोमा भजनका, लिपिका मोदी, रेनू जैन, कोषाध्यक्ष कुसुम जैन सहित अन्य सदस्याओ का भरपूर सहयोग रहा। क्लब की अध्यक्ष श्रीमती सोनी ने बताया कि इस शिविर के आयोजन में अजय पोद्दार का विशेष रुप से सहयोग रहा।