गोलाघाट : गोलाघाट जिले में आज तीन अलग-अलग हादसों में एक किशोरी की मौत हो गई। पहली दुर्घटना आज दोपहर गोलाघाट जिले के घिलाधारी थाने के नजदीक में घटी, जहां एक तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो पिकअप ने सड़क किनारे खड़ी दो किशोरियों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें सोमवारी कर्मकार नामक 12 वर्षीय किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य एक किशोरी लखिमी बाउरी गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों किशोरियों को तुरंत स्थानीय शहीद कुशल कोंवर सिविल अस्पताल लाया गया, जहां सोमवारी कर्मकार को मृत घोषित किया और लखिमी बाउरी की स्थिति काफी नाजुक बताते हुए जोरहाट मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रवाना कर दिया। वहीं आज गोलाघाट जिले के मुरफलानी तीनाली में घटी एक सड़क हादसे में दस से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार से आ रही विंगर के चालक ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खेतों में घुस गई। इस घटना के तुरंत बाद चालक मौके से फरार हो गया। वहीं तीसरी घटना बोकाखात थानांतर्गत राजाबाड़ी इलाके में घटी जहां एक सड़क दुर्घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि एक युवती समेत पांच व्यक्ति गुवाहाटी से गोलाघाट की ओर जा रहे थे। रविवार देर रात पिकअप वैन से एक्सयूवी की आमने-सामने की टक्कर होने से यह घटना घटी।