दुमदुमा : दुमदुमा दुर्गा पूजा उत्सव समिति के नाम से मशहूर मारवाड़ी दुर्गा पूजा समिति की आम सभा दो अगस्त को रखी गई है। मारवाड़ी पंचायती भवन में सांय छह बजे आयोजित होने वाली सभा में बीते वर्ष के आय व्यय का हिसाब दाखिल करने के अलावा नई समिति का गठन किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष मुन्ना केजरीवाल एवं सचिव विनय मोदी ने समाजबंधुओं से सभा में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।