गुवाहाटीः लायन सीए दीपिका अग्रवाला के नेतृत्व में लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी सिटी और लियो क्लब ऑफ गुवाहाटी सिटी-द्वितीय के निदेशक मंडल का शपथ ग्रहण समारोह गत 30 जुलाई को आठगांव स्थित होटल मिलेनियम में संपन्न हुआ। मुंबई से आईं पूर्व डिस्टि्रक्ट गवर्नर तथा अनुमित इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन भावना शाह ने लायनिस्टिक वर्ष 2022-23 के लिए बोर्ड को शपथ दिलाई। इस अवसर पर डिस्टि्रक्ट गवर्नर लायन बीएस राठौड़, वाइस डिस्टि्रक्ट गवर्नर लायन सीमा गोयनका और अन्य कई पूर्व डिस्टि्रक्ट गवर्नर और लायन नेताएं उपस्थित थे। भावना ने दीपिका अग्रवाल को अध्यक्ष, सचिन बैरसिया को सचिव, सुशील अग्रवाल को कोषाध्यक्ष एवं लियो आयुषी बजाज को लियो क्लब के अध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाई। क्लब की अध्यक्ष दीपिका अग्रवाल ने 35 वर्षीय प्रतिष्ठित क्लब के अध्यक्ष के रूप में उन्हें चुनने के लिए क्लब के सदस्यों को धन्यवाद दिया। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान वह क्लब की स्थापना के लक्ष्यों को पूरी तरह से पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। इससे पहले पूर्व अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने प्रोत्साहजनक भाषण के साथ सभी का स्वागत किया और  अनिल फुलवानी ने क्लब 2021-22 के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत की। अजय अग्रवाल ने भी वर्ष 2021-22 के दौरान क्लब के विभिन्न सदस्यों द्वारा किए गए समर्थन और कार्यों के लिए प्रशंसा का प्रतीक प्रस्तुत किया। संजय बजाज को लायन ऑफ द ईयर 2021-22 का पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान डिस्टि्रक्ट गवर्नर बीएस राठौड़ ने भी शपथ ग्रहण समारोह के तहत 18 नए सदस्यों को लायनिज्म की शपथ दिलाकर क्लब में शामिल किया। क्लब की ओर से क्लब के पीआरओ विकास गुप्ता ने विज्ञप्ति जारी कर इस आशय की जानकारी दी।