गुवाहाटीःभारत सरकार के आदेशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रमों की शृृखला के चतुर्थ दिन में मनीश कुमार, सेनानी, 33वीं वाहिनी, आईटीबीपी के द्वारा खेलगांव परिसर में हिमवीर परिवार एवं सिविल नागरिकों को आजादी की 75वीं वर्षगांठ को हर्सोल्लास मनाने हेतु 33वीं वाहिनी, आईटीबीपी द्वारा खेलगांव परिसर में जागरूकता अभियान चलाकर देश के प्रति एकत्रित सभी पदाधिकारियों एवं सिविल सोसायटी के नागरिकों, महिलाओं एवं बच्चों में उमंग एवं जोश के साथ देशभक्ति की भावना को जागृत किया। इस अभियान में राष्ट्र्रीय ध्वज तिरंगा की विशेषताओं के बारे में बताते हुए स्थानीय लोगों को जागरुक किया गया और खेलगांव के सिविल नागरिकों को जागरुक करते हुए झंडे वितरित किए गए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह बहुत ही हर्ष एवं प्रसन्नता का विषय है कि आप सब लोग इसमें इतने अधिक मात्रा में बढ़चढ़कर भाग ले रहे हैं। इस प्रकार के कार्यक्रमों में आप, अपने परिवार एवं बच्चों को देश प्रेम एवं देश भक्ति के प्रति प्रोत्साहित करें। इस प्रकार के कार्यक्रमों में स्वेच्छा से भाग लेने से आपके हृदय से जो सच्ची देशहित की भावना उजागर एवं जागृत होगी उससे हमारे देश की अनेकता में एकता का वाक्य भी तभी सार्थक होगा। भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के बारे में सभी को अवगत कराया गया। इस अवसर पर वाहिनी के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे।