दिसपुरः गुवाहाटी महानगर के बेतकुची स्थित कारखाना प्रदर्शक कार्यालय के सामने सोमवार को असम चाय जनजाति छात्र संस्था द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों द्वारा लेपेटकटा चाय बगीचा में महिला श्रमिक मईना नायक को क्षतिपूर्ति दिए जाने की मांग की गई साथ ही चाय बागान और चाय बागान के कल कारखानों में काम करने वाले सभी को सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग की गई। असम चाय जनजाति छात्र संस्था द्वारा बेतकुची मुख्य कारखाना प्रदर्शक कार्यालय के साथ डिब्रूगढ़, तिनसुकिया, शिवसागर, जोरहाट नौगांव, शोणितपुर और विश्वनाथ में भी प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्य कारखाना के प्रदर्शक ने बताया कि लेपेटकटा चाय बगीचा के मैनेजर और मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। वहीं केंद्रीय श्रम मंत्रालय तीन चाय पत्ती बागानों का अनुज्ञा पत्र रद्द करने का निर्देश दिया है। हम श्रमिक से संबंधित हर समस्या को काफी गंभीरता से लेते हैं।
असम चाय जनजाति छात्र संस्था ने किया विरोध प्रदर्शन
