गुवाहाटीः बेतकुची स्थित असम राज्यिक परिवहन निगम के रूपनाथ ब्रह्म अंतर्राज्यीय बस अड्डे के स्थान पर बसों के पार्किंग शुल्क संग्रह करने के मद्देनजर आज परिवहन मंत्री परिमल शुक्लवैद्य ने डिजिटल गेट का शुभारंभ किया। विभागीय मंत्री ने कहा कि आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बस अड्डे के पार्किंग स्थल पर नई तक नीकी का प्रयोग करते हुए यह गेट लगाया गया है। उन्होंने बताया कि गेट लगने से जो भी बसे आएगी पार्किंग शुल्क देकर जाएगी, अन्यथा कई बार बस चालक बिना किसी चार्ज दिए चले जाते थे और पता भी नहीं चलता था। अब नई व्यवस्था से विभाग का राजस्व बढ़ेगा। इस मौके पर विभागीय मंत्री ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया। इस मौके पर निगम के अध्यक्ष मिशन रंजन दास के अलावा विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।
परिवहन विभाग ने डिजिटल गेट का किया शुभारंभ
