गुवाहाटीः असम में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड -19 महामारी के 60 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री केशव महंत कहा कि काफी दिनों के बाद रविवार को संक्रमितों की संख्या में भारी कमी आई है। हालांकि संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई, मृतक व्यक्ति तिनसुकिया का है। उल्लेखनीय है कि राज्य में अब महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 6670 हो गई, जबकि अप्रैल, 2020 से 1347 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत अन्य कारणों से हुई है। स्वास्थ्यमंत्री महंत ने कहा कि रविवार को संक्रमण का पता लगाने के लिए 950 नमूनों की जांच के दौरान 60 नए मामलों का पता चला।
असम में कोविड-19 के 60 नए मामले, एक मरीज की मौत
