गुवाहाटीः श्री मारवाड़ी हिंदी पुस्तकालय के सौजन्य से माछखोवा स्थिति आईटीए सेंटर में सज्जन जैन स्मृति साहित्य पुरस्कार 2022 का आयोजन किया गया। इस वर्ष यह पुरस्कार साहित्य के क्षेत्र में विशेष अवदान के लिए डिब्रूगढ़¸के वरिष्ठ लेखक डॉ निर्मल साहेवाला को प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गुवाहाटी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ अमर ज्योति चौधरी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चौधरी,डा. साहेवाला के अलावा पुस्तकालय के अध्यक्ष रवि अजीतसरिया ,स्वर्गीय सज्जन जैन की धर्मपत्नी ललिता जैन, अनुज शरद जैन,पुस्तकालय के निवर्तमान अध्यक्ष नारायण खाखोलिया, मंत्री अशोक सिवोटिया ने मां सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके बाद सभी अतिथियों ने स्वर्गीय सज्जन जैन के चित्र के आगे पुष्पांजलि अर्पित की। विनोद रिंगानिया ने समारोह की उद्देश्य व्याख्या की। पुस्तकालय के अध्यक्ष रवि अजितसरिया ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि सज्जन जैन साहित्य पुरस्कार 2013 में सज्जन जैन परिवार के सदस्यों के सहयोग से शुरू किया गया था। मुख्य अतिथि डॉक्टर अमर ज्योति चौधरी ने साहित्य के द्वारा किस तरह से समन्वय बनाकर हम समाज की सेवा कर सकते हैं इस विषय पर बोलते हुए कहा कि साहित्य ही एक ऐसा जरिया है जो किसी जाति, धर्म ,समुदाय को न देखते हुए सब को एक साथ जोड़ता है। इस अवसर पर डॉ निर्मल साहेवाला को मुख्य अतिथि ने शाल ओढ़ाकर, अभिनंदन पत्र एवं साहित्य भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।  पूर्व अध्यक्ष नारायण खाखोलिया ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ज्योतिर्गमय संस्था व कवि रतन अग्रवाल द्वारा भी साहित्य और फूलाम गमछा से डॉक्टर निर्मल साहेवाला का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की धर्मपत्नी कावेरी चौधरी और साहेवाला की धर्मपत्नी का स्वागत सविता जोशी और अशोक सिवोटीया ने किया। पूजा बुधिया ने स्वर्गीय सीताराम महर्षि की संगीतमय कविता प्यार को नमन करो का गायन किया एवं संदीप चमड़िया ने भूपेन हजारिका का गीत प्रस्तुत किया। सरोज देवी जालान ने मुख्य अतिथि डॉ अमर ज्योति चौधरी का परिचय पढ़ा। वहीं दूसरी ओर सविता जोशी ने पुरस्कार प्राप्तकर्ता डॉ निर्मल साहेवाला का परिचय पढ़ा। कार्यक्रम संयोजिका व संचालिका कांता अग्रवाल ने अभिनंदन पत्र पत्रका पठन किया।