गुवाहाटीः लियो क्लब आफ गुवाहाटी गर्ल्स ने प्रशिक्षक हर्ष कांकरिया और बजरंग भंसाली के साथ ग्राफिक डिजाइनिंग की मूल बातें पर एक प्रशिक्षण और विकास कार्यशाला का छत्रीबाड़ी स्थित लायंस आई हॉस्पिटल आडोटोरियम में आयोजन किया। यह कार्यशाला गुवाहाटी लायंस आई हॉस्पिटल में अध्यक्ष लियो ख्याति जैन, सचिव लियो आशिका सरावगी, कोषाध्यक्ष लियो इशिका अग्रवाल, सलाहकार नीता शाह के साथ विभिन्न लायंस और लियो गणमान्य व्यक्तियों और अतिथि शिक्षार्थियों की उपस्थिति में किया गया। इस कार्यशाला में कई प्रशिक्षणार्थियों ने ग्राफिक डिजाइन पर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
लियो गुवाहाटी गर्ल्स ने प्रशिक्षण कार्यशाला की आयोजित
