गुवाहाटीः मुख्यमंत्री डा.हिमंत विश्वशर्मा ने रविवार को लोगों से दो अगस्त से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा कार्यक्रम में भाग लेने का अह्वान किया। मुख्यमंत्री डा.शर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से युवा पीढ़ियों में राष्ट्रभक्ति की भावना जगेगी। मुख्यमंत्री ने पार्टी की ओर से महानगर राजधानी मंडल के 171 नंबर बूथ केंद्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात कार्यक्रम मे भाग लिए। उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों का असर समाज पर रहा है। उनके दिशा-निर्देशों के साथ देश आगे बढ़ रहा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश भाजपा कार्यालय समेत असम सरकार के सभी मंत्रियों, भाजपा विधायक ों और कार्यकर्ताओं ने मन की बात कार्यक्रम में भाग लिए। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भवेश कलिता ने कहा प्रधानमंत्री के अह्वना पर सभी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तिरंगा का इस्तेमाल ‘प्रोफाइल’ तस्वीर के तौर पर करना चाहिए। साथ ही उन्होंने लोगों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि   आजादी का अमृत महोत्सव एक जनआंदोलन बन गया है और असम में भी दो से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा कार्यक्रम चलेगा। उन्होंने कहा कि  तिरंगा देश को जोड़ने के साथ हमें राष्ट्र सेवा के लिए खुद को समर्पित करने हेतु प्रेरित करता है। आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता सेनानियों की वीरगाथा का यशोगान करते हुए हर घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रधानमंत्री ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू किया है। वहीं दूसरी ओर से हिंदी भाषी विकास परिषद के अध्यक्ष जुगल किशोर पाण्डे ने भी परिषद के सभी सदस्यों को सोशल मीडिया अकाउंट पर तिरंगा का इस्तेमाल ‘प्रोफाइल’ तस्वीर के तौर पर करने और हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने की अपील की।