गुवाहाटीः असम में पिछले 24 घंटे के भीतर कोविड-19 के 520 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,38,946 हो गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्री केशव महंत ने इसकी जानकारी दी। संक्रमण दर 6.41 प्रतिशत है, जबकि 8,112 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। राज्य में शनिवार को कोविड-19 के 520 नए मामले आए थे और संक्रमण दर 6.41 प्रतिशत थी। मंत्री महंत ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है।
असम में कोविड-19 के 520 नए मामले, एक की मौत
