गुवाहाटीः असम में बाढ़ के बाद जापानी बुखार यानी जापानी एनकेफ्लाइटिस का प्रकोप जबरदस्त रूप से बढ़ गया है। शनिवार को जापानी एनकेफ्लाइटिस से एक और मरीज की मौत हो गई, जिससे राज्य में जुलाई में इस संक्रमण से दम तोड़ने वालों की संख्या बढ़कर 48 पर पहुंच गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। विज्ञप्ति के मुताबिक, असम में जापानी एनकेफ्लाइटिस के आठ नए मामले आए हैं। इससे राज्य में एक जुलाई से लेकर अब तक कुल 302 लोग संक्रमित हो चुके हैं। विज्ञप्ति के अनुसार, शनिवार को असम में जापानी इंसेफलाइटिस से मौत का एकमात्र मामला चिरांग में सामने आया। वहीं, बरपेटा में तीन, जबकि बाक्सा, बंगाईगांव, चराईदेव, मोरीगांव और उदलगुड़ी में एक-एक मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। असम में शुक्रवार को जापानी एनकेफ्लाइटिस के सात मामले आए थे और तीन मरीजों की मौत हुई थी। मौजूदा समय में साउथ शालमारा, डिमाहसाओ और कार्बी आंग्लांग को छोड़कर राज्य के सभी जिले इस संक्रमण से प्रभावित हैं। जापानी एनकेफ्लाइटिस के नगांव में सर्वाधिक 44 केस आए हैं। इसके अलावा जोरहाट में 39 और गोलाघाट में 34 मरीजों की पुष्टि हुई है। एनएचएम के अनुसार मामलों की बढ़ती तादाद को देखते हुए सूबे के सभी नौ मेडिकल कॉलेज और 10 जिला अस्पतालों को आईसीयू और प्रयोगशाला जांच की सुविधा के साथ तैयार रखा गया है। इससे पहले असम में बाढ़ और भूस्खलन ने भयानक तबाही मचाई थी। जिसमे लगभग 200 लोगों की जान चली गई थी। लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हुए थे। हालिया समय तक बजली, विश्वनाथ, कछार, चिरांग, हैलाकांडी, कामरूप, मोरीगांव, नगांव, शिवसागर और तामुलपुर जिलों में लगभग 3,79,200 लोग बाढ़ से प्रभावित थे। हालांकि, धीरे धीरे इन जिलों में बाढ़ का पानी उतरने लगा है।
बाढ़ के बाद असम में अब मचा जापानी बुखार का कहर, अबतक 48 की मौत
