अगरतला : त्रिपुरा सरकार ने केंद्र के जल जीवन मिशन के तहत दिसंबर तक राज्य के हर परिवार को पाइप से पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। मंत्री सुशांत चौधरी ने यह जानकारी दी। पेयजल और स्वच्छता मंत्री ने कहा कि कुल 7,41,945 परिवारों में से 3,66,233 को 2019 में शुरू किए गए कार्यक्रम के तहत शामिल किया गया है और शेष अन्य परिवारों को भी जल्द ही सुविधा का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2019 से पहले केवल 24,502 परिवारों के पास पाइप से पानी की आपूर्ति की सुविधा थी।