गुवाहाटी : सावन महीने की हरियाली अमावस्या के उपलक्ष में उल्लास महिला समिति ने बीरूबारी स्थित टीबी हॉस्पिटल में ठंडे पानी की मशीन लगाई, जिसका उद्घाटन कल्याण आश्रम गुवाहाटी महानगर के अध्यक्ष बाबूलाल श्रीमाल ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजिका गुलाब दूगड़ ने बताया कि टीबी हॉस्पिटल के चिकित्सकों, कर्मचारियों और रोगियों के अभिभावकों की सुविधा के लिए गर्मी में शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह मशीन लगाई गई है। अन्य संयोजिका शशि सुराणा ने बताया कि यह मशीन स्वर्गीय बसंती देवी सुराणा की पुण्य स्मृति में रिखब चंद सुराणा ने प्रदान की है। अध्यक्ष चंद्रकांत घोड़ावत और निवर्तमान अध्यक्ष अमराव बोथरा ने दानदाता परिवार का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में मंत्री संजना मालू, कोषाध्यक्ष मंजू बेगवानी, कुसुम बैद, रश्मि श्रीमाल, पुखराज गोलछा, नैंसी गधैया, सुमन झाबक, सुषमा सुराणा, नीतू सुराना, सुमन मालू के अलावा बाबूलाल सुराणा, नवरत्न दुग्गड़, संजय सुराणा उपस्थित थे। हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. पीके पाठक व सह-अधीक्षक डॉ. एसएन गोस्वामी ने उल्लास महिला समिति के इस कार्य की सराहना की।