गुवाहाटी : भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के उत्तर पूर्वी क्षेत्रीय मुख्यालय, गुवाहाटी में गत 27 जुलाई 2022 को राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पूर्वोत्तर क्षेत्र के हवाई अड्डे सहित इसके अधीनस्थ सभी कार्यालयों के प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के नए क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक सनमुख जुगनी ने किया। उनका स्वागत मानव संसाधन विभाग के महाप्रबंधक ज्ञान बत्रा द्वारा स्थानीय पारंपरिक शॉल भेंट द्वारा किया गया। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के क्षेत्रीय मुख्यालय के मानव संसाधन विभाग को अप्रैल-जून  2022 तिमाही में उत्कृृष्ट कार्य करने के लिए चल वैजयंती शील्ड प्रदान किया गया। मानव संसाधन विभाग के महाप्रबंधक ज्ञान बत्रा तथा विभाग के हिंदी नोडल अधिकारी हरीश मेहता ने क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक महोदय के कर कमलों से चल वैजयंती शील्ड ग्रहण किया। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के उत्तर पूर्वी क्षेत्रीय मुख्यालय के अधीनस्थ कार्यालयों में शिलांग हवाई अड्डा को राजभाषा के क्षेत्र में उत्कृृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ सभी विभागों तथा स्टेशन ने भी इस तिमाही में सराहनीय कार्य किया। राजभाषा विभाग द्वारा विभिन्न श्रेणियों में प्रोत्साहन योजना के तहत कार्मिकों को इनामी राशि तथा प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। उत्तर पूर्वी क्षेत्र के राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक का पहली बार अध्यक्षता कर रहे भा.वि.प्रा के क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक श्री जुगनी ने सभी विभागों को बधाई देते हुए कहा कि हिंदी की प्रगति के साथ प्रस्तुति भी बढ़ी है, जो प्रशंसनीय है। प्रोत्साहन राशि और योजना से कार्मिकों का हिंदी में काम करने का उत्साह बढ़ता है। उन्होंने कहा कि आशा यही करता हूं कि सभी को प्रोत्साहन मिले, ज्ञापन देने की स्थिति न बने और सभी विभाग राजभाषा की समीक्षा भी करें जिससे उनमे कमी का पता चले और सुधार किया जा सके। अध्यक्ष महोदय के धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही तिमाही बैठक का समापन हुआ। इस तिमाही में मानव संसाधन विभाग के अध्यक्ष ज्ञान बत्रा सहित सभी महाप्रबंधक और अनुभाग के प्रमुख ने भाग लिया। बैठक का संचालन अरविंद कुमार तिवारी, वरिष्ठ प्रबंधक, राजभाषा विभाग द्वारा किया गया।