नई दिल्ली: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के साथ अधिग्रहण की लड़ाई के बीच शेयरधारकों के लिए इस मामले में वोट देने की तारीख तय कर दी है। शेयरधारक एलन मस्क के साथ 44 बिलियन अमरीकी डॉलर की डील पर हामी भरने के लिए 13 सितंबर को वोट करेंगे। ट्विटर के शेयरहोल्डर्स की मीटिंग 13 सितंबर को सुबह दस बजे शुरू वेबकास्ट के माध्यम से शुरू होगी। सभी शेयरधारक इस मीटिंग को लाइव देख सकेंगे और वोट कर पाएंगे। कंपनी ने यह जानकारी सेक्यूरिटीज और एक्सचेंस कमीशन को फाइलिंग के दौरान दी है। आपको बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने टेस्ला के मुखिया एलन मस्क के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। कंपनी की ओर से यह केस मस्क के 44 बिलियन अमरीकी डॉलर के अधिग्रहण प्रस्ताव से पीछे हटने के कारण किया गया। ट्विटर ने इस मामले में त्वरित सुनवाई के लिए एक प्रस्ताव दायर किया है और सितंबर में इस मुद्दे पर चार दिवसीय ट्रायल की गुहार लगाई है। वहीं, एलन मस्क की लीगल टीम ने इस प्रस्ताव का विरोध किया है।
ट्विटर के शेयरधारक मस्क के साथ डील पर देंगे फैसला, 23 सितंबर को होगी वोटिंग
