गुवाहाटी : असम में पिछले 24 घंटे के अंदर कोविड-19 के 797 नए मामले आने से सक्रमण के कुल मामलों की संख्या 7,37,104 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने कहा कि ग्वालपाड़ा जिले में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढक़र 8,015 हो गई है। बहरहाल, राज्य में संक्रमण दर कम होकर 8.46 प्रतिशत हो गई है। असम में मंगलवार को 686 मामले आए थे और संक्रमण दर 9.15 फीसदी दर्ज की गई थी। स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार राज्य में अभी कोविड-19 के 5,690 मरीज उपचाराधीन हैं। अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 4,82,41,621 खुराकें दी जा चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढऩे के बाद भी जिला प्रशासन की ओर से किसी तरह की ठोस पहल नहीं की जा रही है, जिसके कारण दिनोंदिन संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है।
असम में कोविड के 797 नए मामले एक मरीज की मौत
