दिसपुर : सोनापुर स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की प्रथम बटालियन की ओर से बुधवार को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया गया। इस मौके पर ‘हर घर तिरंगा’ को लेकर एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया। डी-कॉय एसएसबी लोखरा (कामरूप मेट्रो) ने एलपी स्कूल, नालापाड़ा, लोखरा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें लगभग 65 विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्थानीय लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर रंजीत बोंगजांग, एसटी मोर्चा के उपाध्यक्ष और अतुल कुमार जोशी, उप. एसएसबी के कमांडेंट, इंस्पेक्टर जैकब एल.वी और एसएसबी जवान भी मौजूद थे। सी-कॉय एसएसबी भकतपाड़ा (दरंग) ने विभिन्न स्थानों यानी हायर सीनियर स्कूल, भकतपाड़ा, एलपी स्कूल, गांव अंबा और शेरपुर में ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें लगभग 813 स्कूली छात्र व ग्रामीण मौजूद रहे। बीएन मुख्यालय, डी-कॉय (लोखरा) और सी-कॉय (भकतपाड़ा) के सभी प्रतिभागियों को राष्ट्र की 75वीं स्वतंत्रता के उपलक्ष्य में 13 से 15 अगस्त, 2022 तक अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसके अलावा उन्हें भारत के ध्वज संहिता की मुख्य विशेषताओं के बारे में भी बताया गया जैसे कि झंडा कैसे फहराया जाता है, आकार, विभिन्न रंगों का अर्थ, ध्वज का अपमान और ध्वज का उपयोग करने के लिए कौन अधिकृृत है और कब किया जाए।