गुवाहाटी: कारगिल विजय दिवस के मौके पर मंगलवार को लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग की ओर से कारगिल के वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि दी गई। क्लब की अध्यक्ष सीमा सोनी ने बताया कि नारंगी के फॉरेस्ट गेट स्थित एचएल पोद्दार कांप्लेक्स परिसर में आज आयोजित ‘सैल्यूट टु आवर हिरोज’ नामक कार्यक्रम के दौरान कई पुलिसकर्मियों को भी उनकी सेवाओं के लिए फूलाम गमछा पहनाकर अभिनंदन किया गया। सचिव कंचन पोद्दार ने बताया कि इस मौके पर लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 322जी की वीडीजी (द्वितीय) सीमा गोयनका, निवर्तमान अध्यक्ष रितु बंका, अनिता लोहिया, कुसुम जैन, आरुषी सोनी, पूनम तोदी, पायल चड्ढा, कृति अग्रवाल, दिपाली हंसारिया, तृप्ति मोर, सरिता गाड़ोदिया, खुशी खेमानी सहित अन्य सदस्याएं मौजूद थी। इस मौके पर नए सत्र की प्रथम साधारण सभा भी आयोजित की गई।
कारगिल के शहीदों को लायंस उमंग ने किया याद
