गुवाहाटी: पिछले एक लंबे समय से साइकिल चलाकर समाज में नाम कर चुके तनवीर फिरदोज हुसैन ने इस बार अनोखे तरीके से समाज को सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया है। हमेशा से अनोखे तरीके से साइकिल चलाकर खबरों की सुर्खिया बटोरने वाले तनवीर ने इस बार साइकिल के जरिए 60 दिनों में 900 किमी की यात्रा तय की है। यही नहीं तनवीर ने इस 900 किमी की यात्रा के दौरान जगह-जगह पौधे लगाते हुए आए हैं। इस सफलता को देखते हुए तनवीर का नाम भारत वल्र्ड रिकार्ड में पेडल फॉर एक्सीलेंस में दर्ज हो गया है। यह खिताब तनवीर को राज्य शिक्षा मंत्री डॉ. रनोज पेगु ने सम्मानपूर्वक सौंपा है। इस संदर्भ में पूर्वांचल प्रहरी से बात करते हुए तनवीर ने बताया कि गत वर्ष 2021 के 12 अगस्त से 10 अक्तूबर में इसकी मुहिम की शुरुआत की गई थी, जहां लगभग पूरे असम का भम्रण करते हुए मैंने साइकिल चलाई तथा जगह-जगह पौधे भी लगाए। इसी को देखते हुए उक्त रिकार्ड में मेरे नाम हुआ। शिक्षा मंत्री डॉ. पेगु के हाथों इस खिताब को ग्रहण कर तनवीर ने अपने अनुभव व्यक्त करते हुए बताया कि यह एक साौभग्य की बात है और इससे मुझे आगामी दिनों में भी समाज के लिए काम करने की प्रेरणा मिलेगी। बताते चलें कि तनवीर ग्वालपाड़ा के निवासी सबिबुर हुसैन व लेला मुस्कुरा बेगम के पुत्र हैं।