मालीगांव : पूर्वोत्तर सीमा रेल ने यात्रियों की ग्रीष्मकालीन भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सांतरागाछी -न्यू जलपाईगुड़ी - सांतरागाछी के बीच चलने वाली विशेष ट्रेन की सेवाओं को 05 अगस्त से 27 अगस्त, 2022 तक दोनों दिशाओं में चार और यात्राओं के लिए विस्तार करने का निर्णय लिया है। उक्त ट्रेन अपनी मौजूदा संरचना, आवृत्ति, समय-सारिणी और ठहराव के अनुसार चलेगी। ट्रेन संख्या 08047 (सांतरागाछी-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल), 05 अगस्त से 26 अगस्त, 2022 तक सभी शुक्रवारों को सांतरागाछी से 18:00 बजे रवाना होगी और शनिवार को न्यू जलपाईगुड़ी 05:15 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 08048 (न्यू जलपाईगुड़ी -सांतरागाछी स्पेशल), 06 अगस्त से 27 अगस्त, 2022 तक सभी शनिवारों को न्यू जलपाईगुड़ी से 12:15 बजे रवाना होगी और उसी दिन सांतरागाछी 23:45 बजे पहुंचेगी। अपने दोनों तरफ की यात्रा के दौरान, स्पेशल ट्रेन का ठहराव डानकुनि, बद्र्धमान, रामपुरहाट, मालदा टाउन, बारसोई, किशनगंज और अलुआबाड़ी रोड स्टेशनों पर होगा। ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन में 21 कोच होंगे। इसमें 02 आसन सह सामग्री रेक, 01 वातानुकूलित टू-टियर, 03 वातानुकूलित थ्री-टीयर, 12 शय्या श्रेणी और 03 साधारण द्वितीय श्रेणी के कोच होंगे। इस ट्रेन का ठहराव तथा समय-सूची का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट और एनटीईएस पर उपलब्ध है तथा विभिन्न समाचारपत्रों एवं पूसी रेल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर भी अधिसूचित की गई है। यात्रियों से अपनी यात्रा शुरू करने से पहले इन विवरणों पर ध्यान देने का अनुरोध किया जाता है।
सांतरागाछी-न्यू जलपाईगुड़ी के बीच पूसी रेल ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन की सेवा का करेगी विस्तार
