दिसपुर: वृहत्तर गुवाहाटी गोपालक संस्था ने आगामी एक अगस्त से दूध की कीमतों में 4 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि करने का निर्णय लिया है। इसकी जानकारी संस्था की ओर से सोमवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी गई। वृहत्तर गुवाहाटी गोपालक संस्था के अध्यक्ष और सचिव ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि आए दिन गायों को खिलाने वाला चारा, दवाइयां, खेर (पुआल) आदि के दामों में इजाफा हो रहा है। जिसको लेकर हमें काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। आगामी एक अगस्त से गुवाहाटी में 4 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की जाएगी। उन्होंने कहा कि गोपालक दूध को 50 रुपए में खूंटी (अपने घर) से इससे पहले बेच दिया करते थे। जिसे वृहत्तर गुवाहाटी दूध व्यवसायी संस्था गुवाहाटी के बाजारों में 55 से 60 प्रति लीटर दूध बेचा करता था। उन्होंने कहा कि अब गोपालक 50 रुपए के बदले 54 रुपए प्रति लीटर दूध व्यापारियों को देंगे। दूध के दाम में वृद्धि के निर्णय को लेकर उपभोक्ताओं का कहना है कि गोपालकों से 50 रुपए दूध खरीदकर दूध के व्यापारी प्रति लीटर 10 रुपए का मुनाफा कमा रहे हैं। लेकिन जिला प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाता है। गोपालक और दूग्ध व्यवसायी संस्था अपनी इच्छा अनुसार जब मर्जी दूध के दाम में इजाफा करते हैं। इस पर जिला प्रशासन का कोई नियंत्रण नहीं है। अगर हालात ऐसे ही रहे तो जल्द ही 100 रुपए प्रति लीटर दूध खरीदना पड़ेगा। दूध के दाम में इजाफा से पहले वृहत्तर गुवाहाटी गोपालक संस्था और वृहत्तर गुवाहाटी दूग्ध व्यवसायी संस्था को जिला उपायुक्त के साथ बैठक कर दाम में इजाफा करना चाहिए न कि हर साल अपनी मर्जी से दाम में इजाफा करना चाहिए। इससे आम जनता की जेब पर काफी बुरा असर पड़ता है। अन्य राज्यों की तुलना में गुवाहाटी में दूध की कीमत काफी अधिक है। ज्ञात हो कि 2020 में वृहत्तर गुवाहाटी गोपालक संस्था द्वारा एक जुलाई को दो रुपए, 2021 में एक जुलाई को 2 रुपए और 2022 में एक अगस्त से 4 रुपए प्रति लीटर दूध के दाम में वृद्धि करने का निर्णय लिया जा रहा है। जिसका हम घोर विरोध करते हैं जिला प्रशासन दूध के दामों पर अंकुश लगाए।