गुवाहाटी: मारवाड़ी सम्मलेन, कामरूप शाखा एवं अग्रवाल युवा परिषद, गुवाहाटी के तत्वाधान में हिंदुस्तानी केंद्रीय विद्यालय में एवं हरियाणा चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से हरियाणा गेस्ट हाउस परिसर में दो दिवसीय कोविड वैक्सीन शिविर का आयोजन किया गया। दोनों संस्थाओं द्वारा आयोजित यह तीसरा टीकाकरण शिविर था।इस शिविर में लोगों को बूस्टर डोज भी दी गई। मारवाड़ी सम्मलेन, कामरूप शाखा की तरफ से अध्यक्ष विनोद कुमार लोहिया, पूर्व अध्यक्ष पवन कुमार जाजोदिया, उपाध्यक्ष अजित शर्मा, सुजीत बखरेडिया, सचिव दिनेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष पीयूष बिरमीवाल, कार्यकारिणी सदस्य संजय खेतान, संतोष जैन, अमित कंसल, सदस्य संजय घिरिया, घनश्याम अग्रवाल, सरिता लोहिया, नीलम जाजोदिया, सुनीता गुप्ता, ललिता घिरिया, नीतू बखरेडिय़ा, कामरूप शाखा के योग शिविर की प्रशिक्षिका कुसुम जालान और अग्रवाल युवा परिषद की तरफ से अध्यक्ष आदर्श अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष अनुज चौधरी, पूर्व अध्यक्ष पी एल कनोई, रितेश अग्रवाल उपाध्यक्ष विकाश अग्रवाल, सचिव पूनम लाडसरिया, संयुक्त सचिव प्रबेश अग्रवाल, कार्यक्रम के संयोजक राहुल चमडिय़ा, , कार्यकारिणी सदस्य दिनेश लाडसरिया ने सक्रियरूप से भाग लिया एवं हरियाणा चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र गोयल सहित अन्य सदस्यों ने सहयोग दिया।
सम्मेलन कामरूप शाखा और अयुप का दो दिवसीय कोविड टीकाकरण शिविर आयोजित
