गुवाहाटी: अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी प्रगति शाखा, जेसीआई कामरूप इलाइट व राजेंद्र फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मारवाड़ी हॉस्पिटल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर अध्यक्षा रेखा सरावगी ने बताया कि जेसीआई कामरूप इलाइट के अध्यक्ष बिजीत प्रकाश और राजेंद्र फाउंडेशन का पूरा सहयोग मिला। इस मौके पर रक्त यूनिट सराहनीय थी। सलाहकार बीना गोयल ने बताया कि इस मौके पर कृृष्णा गोयल और रेखा सरावगी ने प्रथम बार रक्तदान किया। बंधुत्व विकास की संयोजिका निकिता सेठिया ने बताया कि इस शिविर में मारवाड़ी हॉस्पिटल ने पूरा सहयोग दिया। इस मौके पर सदस्यताओं की उपस्थिति सराहनीय थी। जेसीआई कामरुप  इलाइट की तरफ से ननद भाभी की जोड़ी मनीषाऔर ममता ने रक्तदान देकर सराहनीय कार्य किया।