गुवाहाटी : गृह मंत्रालय के तहत राजभाषा विभाग के क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (आरआईओ) गुवाहाटी ने वित्तीय वर्ष 2021-2022 के दौरान मेसर्स इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड, गुवाहाटी में राजभाषा कार्यान्वयन एवं प्रचार से संबंधित आधिकारिक रिकॉर्ड और दस्तावेजों का आज बृहस्पतिवार को निरीक्षण किया। मुकेश ठाकुर, क्षेत्रीय प्रभारी, ईपीआई के पूर्वोत्तर क्षेत्रीय कार्यालय, गुवाहाटी ने बदरी यादव, उप निदेशक, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (एनईआर) गुवाहाटी का स्वागत किया एवं उन्हें असमिया गामोछा से सम्मानित किया। निरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत बदरी यादव, उप निदेशक, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (पूर्वोत्तर), गुवाहाटी, मुकेश ठाकुर, क्षेत्रीय प्रभारी (ईपीआई), सुशील कुमार, महाप्रबंधक (ईपीआई), नैयर आजम, महाप्रबंधक-वित्त (ईपीआई), उत्पल पटवारी, अपर महाप्रबंधक (ईपीआई) द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। निरीक्षण के दौरान विभिन्न आधिकारिक रिकार्ड और दस्तावेजों जैसे त्रैैमासिक राजभाषा रिपोर्ट, राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठकों की फाइलें, राजभाषा अधिनियम, 1963 की धारा 3(3) के अनुपालन से संबंधित फाइलें, रबर स्टाम्प, फॉर्म, बोर्ड, नेम प्लेट, विजिटिंग कार्ड के प्रोफार्मा और राजभाषा से संबंधित अन्य अभिलेखों और दस्तावेजों की फाइलों का निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम के दौरान हिंदी भाषा की पुस्तकों का भी प्रदर्शन किया गया। निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान ईपीआई से वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। बदरी यादव ने केंद्र सरकार के कार्यालयों के कर्मचारियों के अपने सरकारी कार्यों में हिंदी का उत्तरोत्तर प्रयोग करने के संवैधानिक दायित्व के बारे में बताया। उन्होंने राजभाषा के कार्यान्वयन के लिए ईपीआई के पूर्वोत्तर क्षेत्रीय कार्यालय, गुवाहाटी के राजभाषा प्रभाग के प्रयासों की सराहना की। मुकेश ठाकुर ने सभी कर्मचारियों को राजभाषा के कार्यान्वयन और प्रचार के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया। निरीक्षण कार्यक्रम का समन्वयन शैलेश शर्मा, प्रबंधक-मानव संसाधन, जिनके पास ईपीआई के पूर्वोत्तर क्षेत्रीय कार्यालय, गुवाहाटी में राजभाषा प्रभाग का अतिरिक्त प्रभार है, द्वारा किया गया।