गुवाहाटी: महानगर के रामकृष्ण मिशन आश्रम रोड स्थित पास नामक संस्था में रह रहे विशेष रूप से सक्षम बच्चों के लिए लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी केयर की ओर से दो दिवसीय नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने बताया कि लायंस जिला 322जी के अंतर्गत वन डिस्ट्रिक्ट-वन एक्टिविटी के तहत क्लब की ओर से आयोजित दो दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर के पहले दिन बच्चों को योगा, नृत्य के अलावा उनके लिए जादू का कार्यक्रम आयोजित कर उनका मनोरंजन किया गया। वही दूसरे दिन योगा, नृत्य के अलावा जाने-माने वक्ता अंकुर हरलालका द्वारा प्रेरणादायक सत्र का आयोजन किया गया। तत्पश्चात क्राफ्ट क्लासेज व फुटबॉल तथा बैडमिंटन खेल का भी आयोजन किया गया। दो दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का सभी बच्चों ने जमकर आनंद उठाया। इस मौके पर के अध्यक्ष अमित अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नितिशा बेडिय़ा, सविता गाड़ोदिया, रश्मि बंसल, नवीन बंसल, मंजू सराफ, अभिषेक सोनी, मनीष जालान, विकास गोयल, पिंकी गोयल, ज्योतिका सोनी आदि सदस्याए उपस्थित थीं।
विशेष बच्चों के लिए लायंस केयर का नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन शिविर
